
मधेपुरा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के प्रखंड मुख्यालय मधेपुरा पर धरना प्रदर्शन हुआ । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीपीएम के राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव ने कहा आज बिहार सरकार और केंद्र सरकार दोनों हर मोर्चे पर फेल है एक तरफ लोग भुखमरी, बेरोजगारी से तथा कोरोना से मर रहा है पीएम केयर्स फंड का सीधे दुरुपयोग कर रहा है इसीलिए हम इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि प्रत्येक जरूरतमंद को 7500 रुपया तथा 10 किलो अनाज 6 महीना तक रसोइया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा किसानों का ऋण माफ तथा बेरोजगार को रोजगार दिया जाए।
सभा में पतंजलि यादव ने कहा सभी किसानों और मजदूर का सरकार पुराना ऋण माफ तथा नया ऋण दिया सभा में SFI छात्र नेता फ्रेश मानव ने कहा सरकार छात्रों के लिए अभी तक पढ़ाई के लिए कोई नीति नहीं बनाई ऑनलाइन पढ़ाई की बातें करती है जो कि अब तक भी नहीं हो पाया सभा को संबोधित करते हैं। समीर आनंद अधिवक्ता ने कहा निजीकरण के कारण युवा बेरोजगार हो रहे हैं और सरकार सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर के देश के संसाधनों को खत्म करने पर तुली हुई है।
सभा में गोविंद शर्मा ने कहा 2015 -16 के पुराने निबंधित मजदूरों का पुनः नवीकरण करवाया छुटे हुए मजदूरों का निबंधन करण किया जाए मधेपुरा जिला के अंतर्गत सभा में सुशील कुमार यादव ने कहा बालम गढ़िया पंचायत में सभी योजना का जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए तथा महादलित के घर बनवाया जाए मौके पर छात्र नेता गौतम कुमार रामस्वरूप दास अनीलाल यादव दुखी ताती गोपाल दास कैलाश शर्मा सिकंदर ऋषि देव संतोष साह एवं अन्य भी मौजूद थे।