अररिया/फारबिसगंज-
गुप्त सूचना के आधार पर SSB 56वी वाहनी बटालियन ए कंपनी कुशमाहा के द्वारा स्पेशल पेट्रोलिंग के दौरान स्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में पिलर संख्या 171/165 के पास भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर धमदाहा चौक से पश्चिम शाहबाजपुर के पास 975 ग्राम गाजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया और एक भागने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्कर ग्राम – माल परासी, पोस्ट -चिकनी, थाना-सोनामनी गोदाम की निवासी महानंद यादव उम्र – 45 वर्ष,पिता-रामाशीष यादव बताया जाता है।
बताया जाता है कि नेपाल से गाजा लेकर हीरो होंडा गाड़ी पर दो आदमी के भारतीय सीमा में लेकर जा रहे थे, जिसकी गुप्त सूचना मिलते हैं 56 वी एस एस बी वाहनी बटालियन ए कंपनी कुशमाहा के जवान ने हंसकोसा धमदाहा चौक से पश्चिम शाहबाजपुर के पास दबोच लिया लेकिन एक तस्कर भागने में सफल रहा। जप्त की गई गाजा का बाजार मूल ₹39000, और मोटरसाइकिल का कीमत ₹25000 बताया गया है, जिसे पकड़ने के बाद कागजी कार्रवाई करके बथनाहा ओपी पुलिस को सौंप दिया गया।
इस करवाई में स्पेक्टर राजकुमार के अलावा मनोज कुमार यादव, प्रकाश मिश्रा, अविनाश दुबई, आदि जवान शामिल थे।
संवाददाता – विनय ठाकुर