
मनिहारी के बघार पंचायत के शौचालय टंकी के निर्माण के दौरान टंकी के अंदर दम घुटने से 2 मजदूर की मौत हो गई, हुआ यूं कि बघार पंचायत के वार्ड नंबर 15 उत्तम यादव के घर पर शौचालय की एक टंकी बनाई जा रहे थी, इस टंकी के निर्माण कार्य में 3 मजदूर लगे थे इनमें से एक मजदूर बाबुल सहनी इस टंकी के निर्माण कार्य में अंदर से सैंट्रिंग खोलने के लिए टंकी के अंदर उतरे लेकिन टंकी के अंदर दम घुट जाने से वह वहीं बेहोश हो गए, बाबुल सनी को निकालने के लिए दूसरे मजदूर मोहम्मद गुलहसन भी टंकी में उतरे लेकिन वह टंकी के अंदर घुसे और वह भी अंदर ही रह गया, दो मजदूरों को अंदर बेहोश देख तीसरे मजदूर माखन लाल चौधरी शोरगुल मचा कर ग्रामीणों को बुलाया देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों मजदूर को टंकी से निकाला लेकिन तब तक दम घुट जाने से दोनों की मौत हो चुकी थी, घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच गई। मामले को देखते हुए दोनों मजदूरों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया।