मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी के द्वारा पशु शेड का निर्माण
मधेपुरा जिला मुरलीगंज प्रखंड के हरिपुर कला वार्ड नंबर 4 में पशु शेड निर्माण कार्य का शुभारंभ मुखिया डॉ लक्ष्मी के द्वारा किया गया! जिसमें पशुपालक चंदन कुमार पिता जनेश्वर यादव ‘ दीप नारायण यादव पिता स्वर्गीय रामेश्वर यादव के दरवाजे पर किया गया! मौके पर PRS कार्तिक कुमार वार्ड सदस्य संजय रजक ‘रघुनंदन बाबू नंदन बाबू मास्टर साहब’ मोनू यादव ‘सुशील यादव अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे! डॉ लक्ष्मी कुमारी अपने हरिपुर कला पंचायत की जनता मालिकों के बीच में सभी के सुख दुख का ख्याल रखते हुए सदैव तत्पर रहती है! किसी भी जनता मालिकों को कोई परेशानी हो उनके परेशानी में हर संभव मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहती है! अपनी जनता मालिकों के पास जब जाती है तो अपने आप को मुखिया नहीं जनता की रक्षक समझती है!