थाना क्षेत्र के शाहपुर गाव में बुधवार की शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान आक्रोशित पति ने पत्नी को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शाहपुर निवासी अमन कुमार ने अपनी पत्नी आयशा कुमारी को गोली मारकर कर जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से घायल आयशा कुमारी को उसके परिजनों द्वारा उपचार के लिए ग्वालपाड़ा पीएचसी ले जाया गया, जहा चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में गंभीर स्थिति को देखते हुए। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया।