Home मधेपुरा मधेपुरा सदर विधायक के द्वारा सड़कों का शिलान्यास किया गया

मधेपुरा सदर विधायक के द्वारा सड़कों का शिलान्यास किया गया

0 second read
Comments Off on मधेपुरा सदर विधायक के द्वारा सड़कों का शिलान्यास किया गया
0
510

घैलाढ़ प्रखंड के चार अलग- अलग गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत करोड़ों की लागत से बनने वाली चार सड़कों का शिलान्यास मधेपुरा विधायक प्रो चंद्रशेखर के द्वारा किया गया. शिलान्यास स्थानीय मुखिया, जन प्रतिनिधि व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के उपस्थिति में किया गया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस सड़कों का कायकल्प हो रहा है. चित्ती चिकनोटवा पीएमजीएसवाई योजना कमलपुर, सीमा टू मुखिया टोला तक लगभग 7.30 मी प्रक्कलित राशि 6502965.63 लाख, चित्ती लक्ष्मीनिया पथ बैलोखड़ी बुद्ध टोला 1.345 किमी प्रक्कलित राशि 97.639 लाख,

वही बरदहा गाँव एवं महुआ गांव में भी सड़क शिलान्यास किया.
लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. वही इस सड़क के शिलान्यास से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई. उपस्थित सड़क के शिलान्यास के मौके पर राजद प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दीपनारायण यादव, राजद के वरीय नेता प्रो अमरेंद्र यादव, प्रमोद प्रभाकर, मनोहर यादव, मोहम्मद सद्दाम, राजनन्दन यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…