
-बिहार के सुपौल में बाढ़ प्रभावित इलाके का सी एम ने किया हवाई सर्वे और सड़क मार्ग से पहुच कोसी पूर्वी बांध का निरीक्षण किये और जलसंसाधन विभाग को दिये निर्देश ।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेपाल सीमावर्ती बीरपुर हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से आज दोपहर पहुँचे। जहाँ हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम सड़क मार्ग से कोसी नदी पूर्वी बाँध का जायजा लिया।
कोशी तटबंध का मुआयना करते हुए जलसंसाधन विभाग के अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया वही इस दौरान कोशी प्रमंडल के कमिश्नर सहित DIG और सुपौल जिला प्रशासन मौजूद दिखे ।
बतादे की बाढ़ के हालत के मद्देनजर सूबे के सीएम नितीश कुमार शनिवार को दोपहर ढाई बजे बाढ़ प्रभावित इलाको के हवाई सर्वेक्षण के बाद सुपौल जिले के बीरपुर हवाई अड्डा पर उड़न खटोला से उतरे और सड़क मार्ग से पूर्वी कोशी तटबंध का जायजा लिया जंहा उन्होंने पूर्वी कोशी तटबंध के दस किलोमीटर अवस्थित बाँध पर रुक कर मुआयना किया साथ ही इस दौरान जल संसाधन विभाग के अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया जिस दौरान जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस कोशी प्रमंडल के कमिश्नर और कोशी प्रमंडल के डीईजी मौजूद रहे वही नितीश कुमार बांध को लेकर कार्य से संतुष्ट नजर आये और कई आवश्यक निर्देश दिया फिर उन्होंने पटना के लिए रवाना उड़न खटोला से हो गए