
सुपौल के पिपरा प्रखंड में राजद युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव एवं पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव ने किया। इनका कहना है कि इस मिलन समारोह को आयोजन करने का लक्ष इस सता में विभिन्न वर्गो एवं जातियो
के अधिक से अधिक सदस्यो को जोड़कर पार्टी को पूर्ण रूप से मजबूती एवं विस्तार किया जाए ताकि आगामी आने वाली चुनावी मुद्दों में हमारा परिणाम सबसे बेहतर हो। और हमारे समाज के विभिन्न वर्गो एवं जातियो का संपूर्ण रुप से विकास होने के साथ-साथ बेरोजगारी एवं गरीबी से मुक्ति मिल सके। वही इस मौके पर उपस्थित युवा राजद जिला अध्यक्ष भूपनारायण, यादव छात्र सचिव विकास कुमार विमल प्रदेश महासचिव अजय कुमार अजनबी प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र साहू प्रखंड उपाध्यक्ष राणा प्रताप, नीतीश मुखिया , रामसुंदर मुखिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का कहना है कि इस मिलन समारोह का आयोजन करने का तात्पर्य विभिन्न जातियो एवं वर्गो के अधिक से अधिक सदस्यों को इस पार्टी में शामिल कर राजद परिवार की हाथों को मजबूती प्रदान कर अपने समाज को बेरोजगारी एवं गरीबी से मुक्ति दिलाना है। ताकि हमारे समाज के विभिन्न वर्गो,जातियो एवं समुदायो का समुचित विकास हो सके। इस मिलन समारोह में प्रशांत झा राहुल झा प्रदीप कुमार राहुल कुमार रंजीत यादव रामनाथ मंडल भूपेंद्र यादव आदि ने सदस्यता ग्रहण कर इस पार्टी को आगे बढ़ाने का शपथ लिया है। वही इस मौके पर रविंदर यादव रामनंदन यादव उपेंद्र यादव दिनेश प्रसाद यादव विनोद यादव उमेश यादव कुशेश्वर यादव बृजेश यादव जग्गू खान सतीश यादव रोशन कुमार तेराचन यादव इंद्रजीत यादव एवं अन्य राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।