
परमानंदपुर ओपी प्रभारी के रूप में शुक्रवार को झोटी राम ने पदभार ग्रहण कर लिया! पदभार ग्रहण करने के बाद थाने के सभी पुलिस कर्मियों से औपचारिक जान पहचान की! उसके बाद पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिए! नव पदस्थापित ओपी प्रभारी ने कहा की अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाए रखना उसकी पहली प्राथमिकता है! इस अवसर पर विधि व्यवस्था प्रभारी अमरकांत महाराज जी” एसआई विजय प्रसाद” सिपाही संजय कुमार एवं सभी चौकीदार उपस्थित थे!