
एक तरफ जहां दुनिया कोरोना से जंग लड़ने के लिए परेशान है वहीं गांव में इसका असर बेहद कम है तो लोग आपस में लड़ने में लगे हुए हैं!
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के बनचोलहा गांव वार्ड नंबर 11 में खेत में मेड. बनाने को लेकर लाल कुमार यादव और उमेश शाह के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई!
दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए घायलों में एक पक्ष लाल यादव नंदन कुमार चंदन कुमार और दूसरे पक्ष से उमेश साह इंद्रजीत कुमार कविता देवी जख्मी हो गई! सभी घायलों का उपचार घैलाढ़ पीएचसी में किया जा रहा है!
घायल कविता देवी ने बताया कि मेरे खेत में बागान लगा हुआ है जिसके चलते खेत में मेड. टेढ़ा हो गया था! जिसको लेकर बार-बार झगड़ा होते रहता था उसी को लेकर सुबह में ग्रामीण पंच बुलाए गए’ पंचों के द्वारा नापी कराकर चिन्हित कर दिया गया पंचों के जाने के बाद कहासुनी होने के साथ ही गाली गलौज कर मारपीट करने लगा इस मारपीट में दोनों तरफ से तीन तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए!
वहीं थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है जख्मी को इलाज के लिए भेजा गया है दोनों पक्षों से आवेदन मिला है इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी!
संवादाता विकास कुमार