Home अररिया सभी लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना अपने व्यवहार में शामिल करें, जिलाधिकारी”

सभी लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना अपने व्यवहार में शामिल करें, जिलाधिकारी”

4 second read
Comments Off on सभी लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना अपने व्यवहार में शामिल करें, जिलाधिकारी”
0
282

अररिया – सभी लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना अपने व्यवहार में शामिल करें, जिलाधिकारी”

 

अनलॉकडाउन-2 से संबंधित दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं कोविड-19 के प्रबंधन हेतु निर्गत राष्ट्रीय दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा शॉपिंग मॉल/ दुकानों/सार्वजनिक वाहनों, वाहनों में परिचालन कर्मियों, ग्राहकों सवारियों के द्वारा मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने को लेकर जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अपर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, एवं सभी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में सघन जांच अभियान का आगाज किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं जिला मुख्यालय स्थित दुकानों/प्रतिष्ठानों/सार्वजनिक स्थलों पर सख्ती के साथ जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना अपने व्यवहार में शामिल करें। मास्क का हमेशा उपयोग करें और दूरी बना कर रहे। भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि इस विश्वव्यापी संकट की घड़ी में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने से ही हम कोरोना के विरुद्ध विजय पा सकते हैं। जिला स्तरीय प्रतिनियुक्ति टीमों द्वारा सभी महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर जुर्माना के साथ मास्क भी दिए गए। इधर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया की 120 व्यक्ति जांच अभियान के दौरान बिना मास्क लगाए हुए पाए गए उन्हें मास्क भी दो -दो पीस दिया गया और दंड के रूप में ₹ 7000सेअधिक राशि की वसूली भी की गई है। मास्क पहनने को लेकर जांच अभियान की कवायद आगे भी जारी रहेगा।

 

रिपोर्ट – विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

कटिहार : सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी

सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी कटिहार. सदर अस्पताल …