देश में चल रहे कोरोना माहमारी के बीच केंद्र सरकार ने जारी किया राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान सी बी एस ई को निर्देश
देश में चल रहे कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने मूल विषयों को रखते हुए स्कूली पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक घटाने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्रालय ने, राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान सी बी एस ई को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम में संसोधन करने का निर्देश जारी किया है। राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान सी बी एस ई ने अपने बयान में कहा की घटाए गए पाठ्यक्रम से, साल के बीच में होने वाले एग्जाम और साल के अंत में होने वाले बोर्ड एग्जाम में सवाल नहीं पूछे जाएंगे।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, “विश्व और देश में फैले असाधारण हालातों को देखते हुए सी बी एस ई को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम में संसोधन करने को कहा गया था ताकि विद्यार्थियों पर ज्यादा बोझ न पड़े। सीखने की उपलब्धि को मद्देनज़र रखते हुए मूल विषयों के साथ पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत घटने का निर्णय लिया गया है।”
Looking at the extraordinary situation prevailing in the country and the world, #CBSE was advised to revise the curriculum and reduce course load for the students of Class 9th to 12th. @PMOIndia @HMOIndia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @cbseindia29 @mygovindia
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 7, 2020
सी बी एस ई ने अपने बयान में कहा की विश्व और देश में चल रहे ये कोरोना महामारी और उससे बचाओ के लिए उठाये गए क़दमों से स्कूलों में कक्षा की शिक्षा का काफी नुक्सान हुआ है क्यूंकि स्कूल बंद पड़े है। इन्ही सब कारणों से हमने कक्षा 9 स कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक घटाने का निर्णय लिया है।
To aid the decision, a few weeks back I also invited suggestions from all educationists on the reduction of #SyllabusForStudents2020 and I am glad to share that we received more than 1.5K suggestions. Thank you, everyone, for the overwhelming response.@PIB_India@MIB_India
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 7, 2020
पिछले महीने ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री, मनीष सिसोदिया ने इस महामारी से हुए नुक्सान के चलते पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक घटाने का सुझाव दिया था।
देश में कोरोना के रोकथाम के लिए लिए गए केंद्र सरकार के फैसलों के बाद, स्कूल और विश्वविद्यालय बीते 24 मार्च से ही बंद पड़े है।