घटना स्थल से बरामद हुए स्वचलित हथियार और विस्फोटक
पाकिस्तान में कराची स्थित स्टॉक एक्सचेंज में आज सुबह आतंकी हमला हुआ जिसमें अबतक 6 लोगो के मौत की पुष्टि हुई है। आतंकी हमले में शामिल 4 आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया गया।
कराची के पुलिस प्रमुख ग़ुलाम नबी ने बतया की आतंकवादियों ने ये हमला बंदूक और ग्रेनेड की मदद से किया। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज कराची के काफी उच्च सुरक्षा इलाके में स्थित है जहाँ कई प्राइवेट बैंक के प्रमुखों के घर भी मौजूद है।
न्यूज़ एजेंसी ए फ पी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों का कहना है की, इस हमले में 4 सिक्योरिटी गार्ड, 1 पुलिस अधिकारी और 1 आम नागरिक की मौत हुई है।
बयान के अनुसार पुलिस ने घटना स्थल से आधुनिक स्वचलित हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किए है।
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज ने ट्वीट कर कहा, “हालतों का खुलासा अभी भी हो रहा है। आज सुबह स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला हुआ है। एक्सचेंज के प्रबंध अधिकारी जांच एजेंसी को जांच में पूरा सहयोग दे रहे है और हालातों को अब काबू में लाया जा रहा है।
We will issue a more detailed statement in due course once the situation is under control and more details are known.
For now firing has stopped and reinforcement are in place.(2/2)#PSX
— PSX (@pakstockexgltd) June 29, 2020
अगले ट्वीट में बताया गया की हालातों का अच्छे से मुआयना करने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।
सिंध प्रान्त के गवर्नर इमरान इस्माइल ने इस हमले पर कड़ी निंदा जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “इस आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूँ जिसका मकसद हमारी आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने की तस्वीर पर दाग लगाने की कोशिश है। सुरक्षा बलों को निर्देश दे दिए गए है की इस हमले में शामिल सभी लोगो को ज़िंदा पकड़ कर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए।”
Strongly condemn the attack on PSX aimed at tarnishing our relentless war on terror. Have instructed the IG & security agencies to ensure that the perpetrators are caught alive & their handlers are accorded exemplary punishments. We shall protect Sindh at all costs.
— Imran Ismail (@ImranIsmailPTI) June 29, 2020
हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।