निर्मली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिघीया पंचायत में एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है जहाँ वार्ड नo – 12 में एक युवक को धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दिया तथा सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए! घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँच कर लाश को अपने कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया!साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है बहुत जल्द अपराधियों को ढुंढ निकाला जाएगा! मृतक रूपेश विश्वास उर्फ (माहिल) उम्र लगभग 35 वर्ष पिता – बूधेश्वर विश्वास उर्फ बुधा गांव दीघीया वार्ड नo- 09 की पत्नी निर्मला देवी ने मैनही निवासी दशरथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि रात को करीब 1बजे मेरे घर आया और उसको बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और ब्रज नंदन विश्वास ने अपने सहयोगियों संघ मिलकर कुदाल, दबिया तथा कई धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दिया! साथ ही उसने कहा कि ब्रज नंदन विश्वास की पत्नी शान्ति देवी के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे वह इससे शादी करना चाहते थे शान्ति देवी भी शादी के लिए बेचैन थी और मृतक के घर पहूंच गई थी मगर किसी तरह समझा बुझाकर मामला को शान्त कर दिया गया था! मामला को तूल पकड़ते देख शान्ति देवी के पति ब्रज नंदन विश्वास ने शाजिस रच कर रुपेश कुमार को मौत के घाट उतार दिये!
रिपोर्टर–; गोपाल कुमार झा ,सुपौल