सहरसा जिले के थाना चौक एवम रमेश झा महिला कॉलेज के बगल से गुजरते हुए गांधी पथ मुख्य सड़क का हल्की बारिश के चलते नरकीय जैसा हाल बन गया जबकी वारिश का मौसम अभी आना बाकी है जिला प्रशासन या नगर परिषद गहरी नींद में सोई हुई है हर साल यही परेशानी बनी हुई रहती है वारिश के समय आने पर प्रशासन के तरफ से केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है नाला के अभाव में ये पानी जमा होने की समस्या बनी रहती है गांधी पथ निवासी रामसुंदर साहा,अध्यक्ष चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन ,नीरज कुमार गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी,उमेश प्रसाद साह प्राचार्य ,डॉक्टर शंकर इशर ईशर नर्सिंग होम गांधी पथ ,प्रमोद कुमार गुप्ता,मनोज चौधरी ,अभिषेक वर्धन आदि लोगो का कहना है जब से गांधी पथ मुख्य सड़क का निर्माण हुआ तब से लेकर अभी तक नाला का निर्माण नहीं हुआ .इसी वार्ड में सूर्य हॉस्पिटल,ईशर नर्सिंग होम,कल्याण छात्रावास,हरिजन कॉलोनी,बीएसएनएल जीएम कार्यालय,बुचन साह मध्य विद्यालय सहित अनेक गणमान्य लोग सहित मुख्य दुकान है
रिपोर्ट मिथिलेश कुमार ,जिला सहरसा