समाहरणालय, मधुबनी
(जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय)
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-148/27.05.2020
जिले में प्रवासियों का ट्रेन से आने की सिलसिला जारी
27, मई, 20 मधुबनी: जिले में प्रवासियों का ट्रेन से आने की सिलसिला जारी है। इसी क्रम में दिनांक 26.05.2020 एवं 27.05.2020 को प्रेस विज्ञप्ति जारी किये जाने तक लोकल ट्रेनों के अलावे पांच ट्रेनें मधुबनी आयी है।
जिसमें दिनांक-26.05.2020 की रात्रि 12ः00 बजे लोकमान्य तिलक से मधुबनी, रात्रि 02ः30 बजे में चेन्नई-मधुबनी दिनांक-27.05.2020 को सुबह 07ः45 बजे बांद्रा से मधुबनी तथा 09ः45 बजे सूरत से मधुबनी, 12ः05 में बैंगलोर से मधुबनी ट्रेनें आयी। जिसमें मधुबनी जिला के तथा राज्य के अन्य जिले के प्रवासी सवार थे।
पूर्व की भांति रेड जोन से आये सभी यात्रियों को उनके प्रखंड क्वारेंटाइन सेंटर पर जिला प्रशासन,मधुबनी के द्वारा पहुंचाने की कार्रवाई की गयी। साथ ही अन्य जिला के प्रवासियों को उनके गृह जिला भेजने की भी व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा किया गया।