अररिया/फारबिसगंज -रेल मंत्रालय द्वारा आगामी एक जून से एसी एवं नन एसी कोचों वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के चलाए जाने की घोषणा से जहां आम जनता में हर्ष व्याप्त है वही क्षेत्र फारबिसगंज- जोगबनी के लिए एक भी ट्रेन का प्रावधान नहीं किए जाने से आक्रोश भी देखा जा रहा है। ट्रेनों के परिचालन से संबंधित आशय की जानकारी देते हुए बिहार दैनिक रेल यात्री संघ के सदस्य बच्छराज राखेचा तथा रेलवे काउंटर।फोरम के सदस्य विनोद सरावगी ने कहा की आम यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल आगामी एक जून से 200 ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है जिसमें बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या 47 है , लेकिन कोलकाता से जोगबनी के लिए चलने वाली चितपुर एक्सप्रेस तथा आनंद विहार से जोगबनी के लिए चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का इस लिस्ट में नाम नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण बात है,वही मंडल मुख्यालय कटिहार जैसे अति महत्वपूर्ण स्टेशन से हावड़ा – सियालदह के लिए 4 जोड़ी ट्रेनों में से एक भी नहीं है तथा कटिहार से अमृतसर के लिए चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस का भी नहीं चलना हैरत है ,जबकि दक्षिण भारत की ओर जाने वाली एकमात्र ट्रेन हावड़ा -यशवंतपुर सप्ताहिक ट्रेन की भी अनदेखी की गई है। हालांकि दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस कटिहार आएगी।
संवाददाता -विनय ठाकुर