रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दर्ज केस की चल रही कार्रवाई के बीच उनके खिलाफ एक और तथाकथित संगीन मामला सामने आया है जिसमे उनपर अनवय नाइक नामक एक इंटीरियर डिज़ाइनर को ख़ुदकुशी करने के लिए उकसाने का आरोप है।
कांग्रेस के सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक गौरव पंधि ने 5 मई को एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमे अक्षता नाइक के नाम के एक महिला देश के प्रधानमंत्री एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवन्द्र फडणवीस से अपने पति अनवय नाइक के मौत के इन्साफ की गुहार लगा रही है।
This day, in 2018, her husband died of suicide because of ARNAB GOSWAMI!
Arnab owed them huge amount of money which he refused to pay & mentally harassed them. The BJP Govt at that time saved this scoundrel.
She is pleading!
She wants justice!
She Should Get Justice!
.. pic.twitter.com/h4a6E0fXZl— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) May 5, 2020
Public memory is short. Here is the report about abetment of suicide against Arnab Goswami. In my opinion, this matter must be investigated. Clearly, the BJP protected him despite victim's suicide note.
Arnab Goswami is a professional criminal!https://t.co/UrKF9pzFuG
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) May 5, 2020
48 वर्षीय अक्षता नाइक का कहना है की, 5 मई, 2018 को उनके पति अनवय नाइक एवं उनकी सास ने रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोसवामी के किये गए मानसिक प्रताड़ना के आवेश में आकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद उन्हें आज तक इन्साफ नहीं मिला है।
अक्षता नाइक ने बताया की उनके पति अनवय नाइक पेशे से एक इंटीरियर डिज़ाइनर थे और कॉनकॉर्ड डिज़ाइन प्राइवेट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे जिन्होंने रिपब्लिक टीवी का स्टूडियो बनाया था. काम पूरा होने के बाद अर्नब की कंपनी को अनवय नाइक को को एक मोटी रकम का भुगतान करना था लेकिन अर्नब ने उन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया और उसके ऐवज में मानसिक प्रताड़ना करने लगा, जिससे विवश होकर अनवय नाइक और उनकी माँ ने अलीबाग के कवीर पार्क स्थित अपने फार्महाउस में आत्महत्या कर ली।
उस समय शुरूआती जांच में पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमे अर्नब गोस्वामी और उनके साथ अन्य दो व्यक्ति फ़िरोज़ शाह शेख और नितीश सारडा के द्वारा मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप था जिसकी वजह से अनवय नाइक ने आत्महत्या कर ली थी। उस वक़्त अलीबाग पुलिस द्वारा इन तीनो के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया था लेकिन उसके बाद उस केस का क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं।
दो साल बाद अक्षता नाइक अपने पति अनवय नाइक एवं अपनी सास के आत्महत्या का प्रधानमंत्री एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से इन्साफ मांग रही है। उनका कहना है की सुसाइड नोट में लिखे अर्नब गोस्वामी एवं उनके साथ दो अन्य व्यक्ति पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और पुलिस जांच शुरू हो ताकि उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले। इस वीडियो के सामने आने के बाद करवाई करने की मांग जोर पकड़ रही है और महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अर्नब गोस्वामी पर एक और केस दर्ज करने की मांग हो रही है।