Home किशनगंज प्रशासन और ग्रामीणों ने चौक को पूरी तरह से बांस से बांधकर ब्लॉक कर दिया है

प्रशासन और ग्रामीणों ने चौक को पूरी तरह से बांस से बांधकर ब्लॉक कर दिया है

1 second read
Comments Off on प्रशासन और ग्रामीणों ने चौक को पूरी तरह से बांस से बांधकर ब्लॉक कर दिया है
0
503

यह तस्वीरें रात को ली गई है जो किशनगंज जिले से लगभग 10 से 11 किलोमीटर दूर समदा के खलील चौक का है

 

जहां पर प्रशासन और ग्रामीणों ने चौक को पूरी तरह से बांस से बांधकर ब्लॉक कर दिया है

ताकि लोगों में संक्रमण फैलने की संभावना कम हो और लोग घरों पर ही रहे जरूरी काम परने पर ही लोग घर से निकले और अपना जरूरी काम निपटावे अन्यथा बेवजह घर से निकलने पर प्रशासन द्वारा उस पर कार्यवाही की जाएगी और समाज में रह रहे जिम्मेदार लोग इस चीज का पालन बखूबी करवा रहे हैं पंचायत के मुखिया और वार्ड के वार्ड मेंबर जिसको वार्ड सदस्य भी कहा जाता है यह लोग मिलकर चौक चौराहों को बांस से बांधकर सील कर रहे हैं या प्रशासन द्वारा किया जा रहा है हम किशनगंज प्रशासन की तहे दिल से धन्यवाद करते हैं जो इस महामारी में बाखूबी से हमारी सेफ्टी के लिए और सुरक्षा हेतु काम कर रही है सीमांचल लाइव से आपको या संदेश देना चाहते हैं कि आप जरूरी काम करने पर ही घर से निकले और सामाजिक दूरी का पालन करें

 

ऐनुल हक सीमांचल किशनगंज

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…