
यह तस्वीरें रात को ली गई है जो किशनगंज जिले से लगभग 10 से 11 किलोमीटर दूर समदा के खलील चौक का है
जहां पर प्रशासन और ग्रामीणों ने चौक को पूरी तरह से बांस से बांधकर ब्लॉक कर दिया है
ताकि लोगों में संक्रमण फैलने की संभावना कम हो और लोग घरों पर ही रहे जरूरी काम परने पर ही लोग घर से निकले और अपना जरूरी काम निपटावे अन्यथा बेवजह घर से निकलने पर प्रशासन द्वारा उस पर कार्यवाही की जाएगी और समाज में रह रहे जिम्मेदार लोग इस चीज का पालन बखूबी करवा रहे हैं पंचायत के मुखिया और वार्ड के वार्ड मेंबर जिसको वार्ड सदस्य भी कहा जाता है यह लोग मिलकर चौक चौराहों को बांस से बांधकर सील कर रहे हैं या प्रशासन द्वारा किया जा रहा है हम किशनगंज प्रशासन की तहे दिल से धन्यवाद करते हैं जो इस महामारी में बाखूबी से हमारी सेफ्टी के लिए और सुरक्षा हेतु काम कर रही है सीमांचल लाइव से आपको या संदेश देना चाहते हैं कि आप जरूरी काम करने पर ही घर से निकले और सामाजिक दूरी का पालन करें
ऐनुल हक सीमांचल किशनगंज