अररिया/जोगबनी – एसएसबी 56वीं वाहिनी ने जोगबनी बीओपी के चिकित्सक डॉ. राहुल कुमार के नेतृत्व में जोगबनी रेलवे स्टेशन परिसर पहुंच कर सभी रेल कर्मियों की कोरोना स्क्रीनिग की। इस दौरान 75 रेलवे कर्मचारी एवं उसके परिवार के 50 सदस्यों की कोरोना संबंधित स्क्रीनिंग किया गया।
इस मौके पर कैंप प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सीमा स्थित रेलवे स्टेशन कर्मचारी की स्क्रीनिग की गई। इसमे स्टेशन मास्टर व जीआरपी थानाध्यक्ष का काफी सहयोग मिला। इस मौके पर सभी रेल कर्मियों के परिवार वालों की भी जांच की गई। उन्होंने बताया कि एसएसबी सीमा क्षेत्र के लोगों के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर चलाई जा रही स्क्रीनिग जांच के साथ साथ लॉकडाउन के पालन को लेकर सघन जांच के दौरान एसएसबी के जवानों द्वारा भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180/2 के समीप तंबाकू पैकेट से भरी दो बोरी भी जब्त किया है। अधिकारी ने बताया कि उक्त सीमा स्तंभ के पास से एक व्यक्ति को सिर पर बोरी मे कुछ ले जाते हुए देखा गया जो नेपाल की ओर जा रहा था, इस बीच नाका पार्टी ने उक्त स्थान पर पहुंच तस्कर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन एसएसबी को आते देख तस्कर बोरी फेंक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। जब बोरी खोल कर जांच की गई तो उस बोरी से एक सौ पीस तंबाकू के पैकेट बरामद हुए ।
संवाददाता -विनय ठाकुर