कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में उभरते संकट के बीच महाराष्ट्र पुलिस ने अपने सभी 55 वर्ष से ऊपर पुलिसकर्मीयों जो फिलहाल कार्यरत है, उन्हें अपने ड्यूटी पर ना आने की सलाह दी है एवं उनसे कहा गया है की वो अपने अपने घर पर ही रहे।
आला अधिकारियों ने कहा की ऐसे वक़्त में जब पूरा महाराष्ट्र कोरोना वायरस से उत्त्पन महामारी से डटकर सामना कर रहा है, वो अपने वरिष्ठ एवं सम्माननिय पुलिसकर्मियों के सेहत को ध्यान में रखते हुए ऐसा फैसला लिया है और ये तब तक लागू रहेगा जब तक इस महामारी पर काबू नहीं पा लिया जाता है।
ये एहम फैसला तीन दिन के भीतर ही 3 पुलिसकर्मी जिनकी आयु 50 साल से ऊपर थी, के कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु के बाद मुंबई पुलिस के प्रमुख परम बीर सिंह द्वारा लिया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पहले के रिपोर्ट के अनुसार भी ये पहले ही बताया गया है की जिनकी आयु 50 वर्ष से ज्यादा है, वो इस बिमारी से दूसरों के मुक़ाबले जल्दी ग्रसित हो सकते है एवं ऐसे उम्र वाले सबसे उच्च जोखिम वाले श्रेणी में आती है।
मुंबई में अभी तक 5,500 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है एवं अभी तक मौत का आंकड़ा 219 पहुँच चूका है। महराष्ट्र में कोरोना वायरस के केस भारत में और सभी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है।