कोविद-19 के खिलाफ लड़ रहे भारत के लिए चीन से आने वाली स्वास्थ्य सामग्री को ध्यान रखकर उठाये गए कदम
कोविद-19 के इलाज़ में इस्तेमाल आने वाले स्वास्थ्य सामग्री के वितरण के लिए चीन ने भारत के 35 कार्गो फ्लाइट को, हाल में नए खुले ग्रीन चैनल के माध्यम से उड़ान के लिए मजूरी दे दी है।
चीनी राजदूत शुन वेदांग ने ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा की जरुरत के लिए स्वास्थ्य सामग्री पहुंचाने हेतु चीन ने 35 कार्गो फ्लाइट को ग्रीन चैनल के माध्यम से उड़ान को मंजूरी दे दी है। उन्होंने स्वास्थ्य सामग्रीओं का व्याख्यान करते हुए लिखा की इलाज़ में इस्तेमाल होने वाली पी पी ई किट, वेंटीलेटर और टेस्टिंग किट, भारत को चीन के द्वारा पहुंचाया जाएगा।
चीन ने महामारी के दौरान भारतीय एयर कार्गो परिवहन के लिए "ग्रीन चैनल" खोला है और भारत की जरूरत में आप के यहां आनेवाले 35 कार्गो उड़ानों की मंजूरी दी है जिसमें पीपीई, वेंटिलेटर और परीक्षण किट जैसी चिकित्सा आपूर्तियां हैं।हम कोविद-19 के खिलाफ लड़ रहे भारत का समर्थन करना जारी रखें।
— Sun Weidong (@China_Amb_India) April 24, 2020
शुन वेदांग ने हिंदी एवं अंग्रेजी, दोनों भाषा में ट्वीट कर इसकी जानकारी सभी के साथ साझा की।
China has opened “green channel” for Indian air cargo transport during the #epidemic and approved 35 cargo flights carring medical supplies such as PPEs, ventilators and testing kits to India in the need of the hour. We will continue to support India fighting against #COVID19.
— Sun Weidong (@China_Amb_India) April 24, 2020
इससे एक दिन पहले भारत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, अनुराग श्रीवास्त्व ने कहा था, “पिछले 2 हफ्तों में चीन ने भारत को लगभग 24 फ्लाइट की सुविधा से अपने 40 शहरों से करीब 400 टन की सस्वास्थ्य सामग्री देने का काम किआ है, जिसमे रैपिड टेस्टिंग किट, रैपिड एंटीबाडी टेस्ट, पी पी ई किट और डिजिटल थर्मामीटर शामिल है” उन्होंने अपने बयान में आगे जोड़ते हुए ये भी कहा था की वो अभी 20 और फ्लाइट की आशा में है जो भारत को स्वास्थय सामग्री उपलब्ध कराने में मदद करेंगी।