Home अररिया बिहार: अफसर की गाड़ी रोकने पर होमगार्ड जवान से उठक-बैठक कराने वाले ASI सस्पेंड

बिहार: अफसर की गाड़ी रोकने पर होमगार्ड जवान से उठक-बैठक कराने वाले ASI सस्पेंड

2 second read
Comments Off on बिहार: अफसर की गाड़ी रोकने पर होमगार्ड जवान से उठक-बैठक कराने वाले ASI सस्पेंड
0
416

बिहार के अररिया में होमगार्ड जवान से उठक-बैठक कराने वाले एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. नीतीश सरकार ने एएसआई गोविंद सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. बिहार के अररिया में होमगार्ड जवान से उठक-बैठक कराने वाले एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. नीतीश सरकार ने एएसआई गोविंद सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद नीतीश सरकार ने जांच के आदेश दिए थे.
दरअसल, अररिया में कृषि अधिकारी मनोज कुमार को रास्ते में रोकना होमगार्ड जवान को महंगा पड़ गया था. अधिकारी के नाराज होने पर एएसआई गोविंद सिंह ने होमगार्ड जवान को सजा दी थी और उससे उठक-बैठक कराया था. इसका वीडियो वायरल हो गया था. इस पर सरकार ने कार्रवाई की है. बिहार में बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो अररिया का था, जहां कृषि अधिकारी मनोज कुमार एक होमगार्ड जवान को फटकार लगा रहे थे. सजा भुगतने वाले इस जवान की गलती सिर्फ इतनी भर है कि लॉकडाउन में कृषि पदाधिकारी को गाड़ी रोक दी. इसके बाद जवान से उठक-बैठक कराया गया. गाड़ी रोके जाने से कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार इतने नाराज हो गए कि उनकी नाराजगी को देखते हुए पुलिस अधिकारी ने होमगार्ड को सरेआम सजा सुनाई. इस मामले में कृषि पदाधिकारी से स्‍पष्‍टीकरण मांगा गया है, जबकि एएसआई गोविंद सिंह को सस्‍पेंड कर दिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. इसके साथ ही बिहार के डीजीपी ने घटना पर नाराजगी जताई है और होमगार्ड जवान से बात कर उसके प्रति संवेदना जताई है. बताया जा रहा है कि अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…