Home खास खबर अमेरिका में मौत का तांडव कर रहा कोरोना, एक दिन में कोविड-19 से 2700 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में मौत का तांडव कर रहा कोरोना, एक दिन में कोविड-19 से 2700 से अधिक लोगों की मौत

3 second read
Comments Off on अमेरिका में मौत का तांडव कर रहा कोरोना, एक दिन में कोविड-19 से 2700 से अधिक लोगों की मौत
0
743

कोरोना वायरस का कहर वैसे तो पूरी दुनिया में जारी है, मगर अमेरिका में इसका सबसे अधिक विकराल रूप देखने को मिल रहा है। कोरोना कहर से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में कोविड-19 महामारी से हर दिन मौत का नया रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वारस से 2751 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी समयानुसार, मंगलवार को जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इसकी सूचना दी।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 महामारी के अब तक 800,000 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं, वहीं 44,845 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।  बताया जा रहा है कि करीब 40,000 नए कोरोना केस सोमवार और मंगलवार के बीच एक ही समय में दर्ज किया गया।

दुनिया के 25 लाख लोग कोरोना की चपेट में
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब तक विश्व के अधिकतर देशों में इस महामारी से एक लाख 77 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है तथा 25.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना वायरस से कुल 25,29,481 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,655 हो गई है। विश्व भर में अब तक 6,67,624 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।

अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित : अमेरिका में कोरोना से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा वहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति अमेरिका में अब तक 8,02,159 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 44,845 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इससे अब तक 72,985 लोग ठीक भी हुए हैं।

मौत के मामले में अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में अब तक 24,668 लोगों की मौत हुई है और अब तक 1,83,957 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

Source :- Hindustan

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…