
राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी महाजन दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी डिंपी ने सोशल मीडिया पर बेटे के पैरों की फोटो शेयर कर फैन्स को दी थी। अब डिंपी गांगुली ने बेटे की फर्स्ट फोटो शेयर की है। पिता रोहित रॉय के सीने से लगकर बेटा सो रहा है। वहीं, उनकी बेटी भी नजर आ रही है। डिंपी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी दुनिया’। आपको बता दें कि डिंपी ने बेटे का नाम आर्यन रॉय रखा है।
वहीं, एक दूसरी फोटो में डिंपी की बेटी, आर्यन रॉय संग खेलती नजर आ रही हैं। दोनों ही फोटो बहुत प्यारी हैं। बताते चलें डिंपी गांगुली परिवार संग दुबई में रहती हैं। डिंपी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया के जरिए पिछले साल दिसंबर में दी थी। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उनकी कई फोटोज़ सामने आई थीं।
डिंपी की हुई थी राहुल महाजन संग शादी
आपको बता दें कि डिंपी और राहुल ने एक रिएलिटी शो में शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद उन्होंने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने मीडिया को अपने जख्म भी दिखाए थे। दोनों के बीच के रिश्ते काफी खराब हो गए थे। इसके बाद उन्होंने तलाक ले लिया था। राहुल से अलग होने के बाद डिंपी ने बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी की। दोनों की एक बेटी भी हैैै।
Source – Hindustan