
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ब्वॉयफ्रेंड कुणला वर्मा संग डेढ़ महीना पहले ही कर चुकी हैं कोर्ट मैरिज, शादी का पैसा अब करेंगी दान
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने ब्वॉयफ्रेंड कुणाल वर्मा संग डेढ़ महीना पहले कोर्ट मैरिज कर ली है। इसकी जानकारी पूजा ने इंस्टाग्राम पर दी। दरअसल, पूजा और कुणाल 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन इन्होंने कोरोना वायरस को देखते हुए डेढ़ महीना पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी।
कुणाल संग एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए पूजा लिखती हैं कि यह फोटो पिछले साल की है। दुर्गा पूजा के दौरान सिंदूर खेला की। आज यानी, 15 अप्रैल को हम शादी करने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के चलते सारी चीजें कैंसिल करनी पड़ीं। एक महीने पहले हम कोर्ट मैरिज रजिस्टर करा चुके थे। तो इसलिए हम ऑफिशियली शादीशुदा हो चुके हैं और हमेशा साथ रहने का एक-दूसरे से वादा भी कर चुके हैं। माता-पिता और बड़े-बूढ़ों के आशीर्वाद से हमने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है।
पूजा बनर्जी ने यह भी बताया कि वह अपनी शादी के सेलिब्रेशन का सारा पैसा दान करेंगी। कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ यह पैसा उन लोगों में बांटेंगी जो जरूरतमंद हैं। आपको बता दें कि पूजा बनर्जी ने कुणाल वर्मा संग अपने रिश्ते की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए वुमन्स डे पर फैन्स को दी थी। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी। बताते चलें कि पूजा बनर्जी ‘देवों के देव महादेव’ में नजर आई थीं।
Source – Hindustan