देश में लगे लॉकडाउन के बीच रामानंद सागर की ‘रामायण’ को खूब पसंद किया जा रहा है। जिस तरह पुराने दौर में इसे दर्शकों का प्यार मिला था, उसी तरह इस समय भी देखने को मिल रहा है। दूरदर्शन की टीआरपी में भी उछाल आया है। दर्शक अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए ट्विटर पर मीम्स शेयर कर रहे हैं।
अब ‘रामायण’ की ‘सीता’ ने दर्शकों को एक और सरप्राइज दिया है। दरअसल, दीपिका चिखलिया ने दर्शकों के साथ अपनी ऑनस्क्रीन बहनों की एक फोटो शेयर की हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि ‘सीता’ अपनी बहनों के साथ नजर आ रही हैं। दीपिका चिखलिया ने दर्शकों के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई है। वह फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं कि सीता जी अपनी बहनों के साथ #girlpower।
यह फोटो ‘रामायण’ के सेट का है। आपको बता दें कि दीपिका चिखलिया ने टेलीविजन और फिल्म में अपना हाथ आजमाकर पॉलिटिक्स में कदम रखा था। ‘रामायण’ में ‘सीता’ का इनका किरदार दर्शकों ने काफी पसंद किया था। और उनकी छवी लोगों के जहन में ‘सीता’ के रूप में उतरी थी। दीपिका ने साल 1991 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से वड़ोदरा से लोकसभा इलेक्शन लड़ा था। और जीतने के बाद सांसद सीट अपने नाम की थी
दीपिका ने हाल ही में एक पुरानी फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलके आडवाणी संग देखा जा सकता था। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि तब, जब मैं बड़ौदा (वड़ोदरा) सीट से इलेक्शन लड़ रही थी। सीधे हाथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं और उनके साथ ही एलके आडवाणी, मैं और नलिन भट्ट (इलेक्शन के इंचार्ज)। इसके साथ ही फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने प्रधानमंत्री जी को टैग भी किया है।
बताते चलें कि दीपिका चिखलिया को आखिरी बार फिल्म ‘बाला’ में यामी गौतम की मां के किरदार में देखा गया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए थे।