Home मनोरंजन कोरोना लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट राइटर बनीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा

कोरोना लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट राइटर बनीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा

1 second read
Comments Off on कोरोना लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट राइटर बनीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा
0
304

कोरोना लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट राइटर बनीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा लॉकडाउन के दौरान अपने समय का सदुपयोग कर रही हैं। वह इस अवधि में पटकथा लेखन में हाथ आजमा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत अपने विचारों को लिखने से हुआ और उसने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया।

ऋचा ने कहा, ‘इसकी शुरुआत कुछ विचारों को लिखने के साथ हुई और जल्द ही उसने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया। वह एक कॉन्सेप्ट की तरह लगने लगा, जिसे मैं विकसित करना चाहती हूं। यह कॉमेडी है, मेरी पसंदीदा शैली। इसका आधार काफी मजेदार है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘वह कुछ लिखना चाहती है और इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है कि लोगों को प्राथमिकता क्यों देनी चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘बात यह है कि हम सभी का जीवन एक डरावने मोड़ पर आ गया है, जिसने मुझे मानव अस्तित्व को लेकर चिंतन करने पर मजबूर कर दिया। मैं कुछ लिखना चाहती हूं जो इस बात पर केंद्रित है कि लोगों को प्राथमिकता क्यों देनी चाहिए।’

Source – Hindustan

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…