देशभर में लॉकडाउन है विश्व के अधिकांश देश महामारी कोरोना की चपेट में है ऐसे में लोगों के घरों से निकलने में प्रतिबंध है तो वहीं अपराधी अपराध को अंजाम देने से बाज़ नहीं आ रहे हैं ताज़ा मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके के डपरखा गाँव का है जहाँ डपरखा वार्ड नम्बर तीन निवासी रमेश उर्फ पंचानंद यादव के 25 वर्षीय बेटे अजय कुमार की निर्मम हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दिया गया है वही 25 वर्षीय अजय का शव आज सुबह मक्के के खेत से बरामद हुआ है वही मृतक के पिता के अनुसार अजय बुधवार की सुबह तकरीबन 9 बजे डपरखा वार्ड नम्बर 2 में खेत में लगे मक्कई की फसल को पटवन करने निकला था जो रात तक घर नहीं लौटा परिजन इस दौरान इसकी काफ़ी खोजबीन भी किए गए लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया. आज सुबह जब मक्कई के खेत की ओर गया तो मृतक अजय मृत अवस्था में खेत में पड़ा था जिसे परिजनों ने त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस की मौजूदगी में घर उठाकर लाया.मृतक के परिजन के अनुसार इसकी हत्या गला मरोड़ कर किसी ने कर दी है।बहरहाल मामला में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सुपौल भेज दिया है वहीं स्थानीय पुलिस किसी भी प्रकार की जानकारी देने से फिलहाल बच रही है हांलाकि पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी
बाईट:–मृतक के पिता. रमेश उर्फ पंचानंद यादव
रिपोर्ट–; गोपाल कुमार झा; सुपौल