Home सुपौल जिला सुपौल के राघोपुर प्रखंड में कांग्रेस नेताओं के सहयोग से घर घर राहत का सामान बांटा गया

जिला सुपौल के राघोपुर प्रखंड में कांग्रेस नेताओं के सहयोग से घर घर राहत का सामान बांटा गया

0 second read
Comments Off on जिला सुपौल के राघोपुर प्रखंड में कांग्रेस नेताओं के सहयोग से घर घर राहत का सामान बांटा गया
1
1,587

जिला सुपौल के राघोपुर प्रखंड में कांग्रेस नेताओं के सहयोग से घर घर राहत का सामान बांटा गया
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आम जन सहित सरकार और प्रशासनिक अधिकारी परेशान हैं। 21 दिनों के लॉक डाऊन के कारण लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते। ऐसे में लोगों के सामने खाने पीने और दबाओं को ले परेशानी हुई शुरू हो गई है। सबसे बड़ी परेशानी दूध और हरी सब्जी को लेकर हो रही जो आसानी से नहीं मिलती। ऐसी घड़ी में कोंग्रेस ने घर घर राहत सामग्री पहुचाने की ठानी है। कोंग्रेस आला कमान के निर्देश पर स्थानीय स्तर के नेताओं ने घर घर हरी सब्जी पहुचाने का बीड़ा उठाया है। जिसके तहत आज राघोपुर पंचायत में जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में यह अभियान राघोपुर में चलाया गया जिसमें कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने पीड़ित गरीब असहाय मजबूर और मजलूमों के घर घर जाकर हरी सब्जी का वितरण शुरू कर दिया गया है। अमरदीप कुमार ने बताया कि आज जब लोगो का घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है ऐसे समय मे घर घर राहत सामग्री को पहुंचाने में मुख्य रूप से राघोपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के युवा नेता दुर्गा प्रसाद चौधरी और प्रखंड कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेत्री राधा देवी का अतुलनीय योगदान है ये कोंग्रेसी कार्यकर्ता सुदूर गाँव जाकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं ताकि हर जरूरत वाले लोगों तक सामग्री पहुँच सके।
अमरदीप कुमार,जिला युवा कोंग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष।
रिपोर्ट–; गोपाल कुमार झा;; सुपौल

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…