AAP पार्टी के द्वारा रविवार को डेरामारी स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष कुमर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अलीम उद्दीन अंसारी ने कहा की राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। तैयारी को लेकर कार्यकर्ता अभी से ही जूट जाएं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को तेज करें साथ ही केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल कर भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह घर घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों व दिल्ली प्रदेश में आम आदमी पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताने का काम करें। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव गवारण सिंह, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फिरोज आलम, उस्मान गनी, जिला मीडिया प्रभारी शकील आलम, हरिमोहन पासवान, रफीक आलम, जाहिद आलम, विजय तांती, रेखा देवी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।