●कैमूर : हड़ताल के दौरान शिक्षकों के दो गुटों में बहस, मौके पर पहुंचे SDM और SDPO
कैमूर/भभुआ- बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर कैमूर में हड़ताल के दौरान शिक्षकों के दो गुटों द्वारा आपस बहस होने के साथ विवाद होने का मामला सामने आया. विवाद बढ़ते और मामले की गंभीरता को देखते हुए भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला तथा सदर एसडीपीओ अजय प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.