राष्ट्रीय लोक अदालत में 770 मामले निष्पादित
राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को कोर्ट परिसर में किया गया। इसका शुभारंभ एडीजे थ्री रविरंजन मिश्र, प्रभारी डीएम अखिलेश झा, एसडीपीओ विद्यासागर सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया। लोक अदालत में सभी तरह के 770 मामलों का निष्पादन किया गया। वादों के निपटारे के लिए सात बेंचों का गठन किया गया था। मोटर दुर्घटना से संंबंधित चार मामलों में 35 लाख 62 हजार 2500 रुपए का समझौता हुआ। संबंधित पक्ष को समझौता राशि का चेक दे दिया गया। इसी तरह बैंक लोन से संबंधित 504 मामलों में समझौता हुआ। इसमें 49 लाख 10 हजार 834 रुपए की वसूली हुई। बिजली विभाग से संबंधित 38 मामलों का निष्पादन हुआ। इस दौरान बिल की राशि के रूप में 1 लाख 59 577 रुपए की वसूली भी हुई। टेलीफोन विभाग के 18 मामलों में 35 हजार 663 रुपए की वसूली हुई। 116 फौजदारी मामलों का निष्पादन हुआ। वीरपुर से निसं के अनुसार कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। वादों के निपटारे के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया था। एसडीजेएम कन्हैया लाल यादव, एसडीजेएम 2 लाल बहादूर प्रसाद, न्यायिक दंडाधिकारी विभूति भूषण ने कुल 152 मामले निपटाए। मौके पर अधिवक्ता मिथिलेश प्रसाद, अधिवक्ता के रूप में अरुण कुमार महतो प्रभाकर सिंह मिथिलेश प्रसाद आदि थे।
Source-HINDUSTAN