कोसी महापंचायत की तैयारी शुरू
कोसी की समस्या के समाधान, कोसी पीड़ित विकास प्राधिकार को सक्रिय, जवाबदेह बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर 23 फरवरी को गांधी मैदान में आयोजित होने वाली महापंचायत की तैयारी तेज हो गई है। कोसी नवनिर्माण मंच के संस्थापक महेंद्र यादव ने बताया कि कोसी महापंचायत को सफल बनाने के लिए तीसरे चरण की जनजागरूकता यात्रा की शुरुआत शनिवार को हुई। इसके तहत दो जत्था रवाना हुआ। पहला जत्था सत्तावन बीस (डभारी) के दुर्गा मंदिर से रवाना हुई। कई स्थानों पर बैठक जन सभाएं की गयी। दूसरी टीम बाबा कारू खिरहरि स्थान से निकली। पहले जत्थे का नेतृत्व इंद्रनारायण सिंह कर रहे हैं। उनके साथ अरुण यादव, भागवत पंडित, धर्मेन्द्र, दुखीलाल, सतीश, सदरुल, चन्द्र मोहन यादव, सुभाष कुमार, रविन्द्र गुरुंग हैं, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व ब्रह्मदेव चौधरी और समन्वयन हरिनंदन कर रहे हैं।
Source-HINDUSTAN