ट्रैफिक डायवर्ट का पालन नहीं होने से स्टेशन रोड जाम
सड़क निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट नहीं किए जाने के कारण कर्पूरी चौक- स्टेशन रोड पर मंगलवार की शाम भीषण जाम की समस्या खड़ी हो गयी। आधे सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होने के कारण लगे जाम में लोग काफी परेशान रहे। चंद कदम की दूरी तय करने के लिए पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी। संकरी सड़क पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा बढ़ने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी है।
निर्माण कंपनी की ओर से निर्माणाधीन सड़क से भारी वाहनों और चारपहिया वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए भीरखी नवटोलिया तिमुहानी के पास वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करने का बोर्ड भी लगा रखा है। लेकिन वाहन चालकों की मनमानी और दबंगई के कारण इस पर रोक नहीं लग पा रहा है।स्थिति यह है कि एक तरफ निर्माण कार्य जारी है तो दूसरी तरफ भारी और चारपहिया वाहनों का परिचालन भी बेराकटोक जारी है।
विभागीय अधिकारियों की मानें तो ट्रैफिक सिस्टम को व्यवस्थित करने के लिए निर्माणाधीन सड़क से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगायी जाएगी। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। स्थिति यह है कि एक तरफ निर्माण कार्य और दूसरी तरफ भारी वाहनों की आवाजाही के बीच सड़क किनारे से पैदल गुजरने वाले लोगों में भी दुर्घटना का शिकार होने का डर बना रहता है। जानकारी हो कि मधेपुरा-सहरसा रोड मेें कॉमर्स कॉलेज के पास से शहर के बीपी मंडल चौक तक आरसीडी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक सिस्टम व्यवस्थित नहीं रहने से निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को भी परेशान होना पड़ रहा है, वहीं राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। कपूरी चौक पर जाम के कारण कर्पूरी चौक से सुखासन जाने वाली सड़क पर भी मंगलवार की शाम भीषण जाम की समस्या खड़ी हो गयी। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
Source-HINDUSTAN