Home मधेपुरा नकल करने में सात परीक्षार्थी हुए निष्कासित

नकल करने में सात परीक्षार्थी हुए निष्कासित

2 second read
Comments Off on नकल करने में सात परीक्षार्थी हुए निष्कासित
0
270

नकल करने में सात परीक्षार्थी हुए निष्कासित

इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन सोमवार को दोनों पालियों में नकल करते हुए पकड़े गए सात परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को पुलिस- प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। परीक्षा केंद्रों के आस- पास धारा 144 लागू रही। गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गयी।

परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास और शहर में आवाजाही अधिक रही। शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस गश्त भी तेज रही। डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी संजय कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। दोनों पालियों की परीक्षा में 533 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सख्ती का आलम यह रहा कि परीक्षार्थियों को जूता- मोजा उतरवाकर परीक्षा हॉल में अंदर जाने दिया गया।

सदर अनुमंडल में परीक्षार्थियों के 28 और उदाकिशुनगंज में सात केन्द्र बनाये गये हैं। प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार पहली पाली में 11920 और दूसरी पाली में 5301 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…