बदमाशों ने मवेशी व्यापारी से लूटे दो लाख रुपये
शनिवार की रात साढ़े दस बजे बिहार बंगाल के सीमा के निकट सोनामोड़ के समीप मवेशी व्यवसायी से अज्ञात बदमाशों ने दो लाख रुपये और मोबाइल लूट ली।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कुमोदपुर बंगाल हाट से मवेशी व्यवसायी मवेशी लेकर आ रहा था। आजमनगर कुसोल निवासी अब्दुल कबीर अपने साथी भागलपुर निवासी मो टहनी को देने के लिए दो लाख रुपये चालक मो शमशेर को दिया। चालक मो शमशेर अपनी चार पहिया वाहन से रुपया लेकर भागलपुर क े लिए निकला। कुमोदपुर बंगाल से ही एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से उसका पीछा कर रहा था। बंगाल से जैसे ही बिहार के रोशना ओपी क्षेत्र में प्रवेश किया तो सोनामोड़ के पास बगीचे से चार नकाबपोश बदमाश सड़क पर आकर गाड़ी को रोक कर चालक को पकड़कर बगीचे में ले गया। इस दौरान बदमाशों ने गाड़ी का शीशा भी फोड़ने लगा। मारपीट कर पर्स एवं मोबाइल छीन लिया। मारपीट के बाद मो शमशेर जख्मी हो गया। इसी बीच एक अन्य साथी जो उनका पीछा कर रहा था वह भी पहंुचा और पांचों बदमाशों ने पैसा और मोबाइल लूट कर कुमेदपुर की ओर फरार हो गया। थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह एवं ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि चालक मो शमशेर के आवेदन पर पांच अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मवेशी व्यापारी अब्दुल कबीर द्वारा दो लाख रुपये देने की बात कही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर, प्राणपुर थानाध्यक्ष, रोशना ओपी अध्यक्ष दलबल के साथ पहंुचकर घटनास्थल पर व्यापारी से जानकारी ली। सदर पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है। सभी बदमाश नकाबपोश थे जिन्होंने दो लाख रुपये एवं मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया है। बताते चलें कि हाल के दिनों में मवेशी व्यापारी से लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
HINDUSTAAN