Home खास खबर पद्म श्री की बधाई देने के लिए आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को भेजा ये गिफ्ट, रंगोली चंदेल ने ली चुटकी

पद्म श्री की बधाई देने के लिए आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को भेजा ये गिफ्ट, रंगोली चंदेल ने ली चुटकी

2 second read
Comments Off on पद्म श्री की बधाई देने के लिए आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को भेजा ये गिफ्ट, रंगोली चंदेल ने ली चुटकी
0
242

भारत सरकार द्वारा कंगना रनौत को पद्म श्री देने की घोषणा के बाद आलिया भट्ट ने उन्हें बधाई दी है। प्यार के रूप में कंगना रनौत को फूलों का गुलदस्ता भेजा है। कंगना रनौत की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्विटर के जरिए आलिया के इस प्यार को एक्सप्रेस किया है।

रंगोली चंदेल लिखती हैं कि ये देखो आलिया जी ने भी कंगना को फूल भेजे हैं। कंगना का पता नहीं लेकिन मुझे बहुत मजा आ रहा है। इसके साथ ही रंगोली ने आलिया द्वारा भेजा गया कार्ड और गुलदस्ते की फोटो भी शेयर की है।

इससे पहले कंगना रनौत आलिया भट्ट पर निशाना साधते हुए कह चुकी हैं कि आलिया को खुलकर बोलना चाहिए। अपनी राय रखनी चाहिए, न कि करण जौहर की पपेट बने रहना चाहिए।

कंगना रनौत ने यह भी कहा था कि आलिया को मैं बता चुकी हूं कि अगर वे केवल पैसा कमाने पर ध्यान देना चाहती हैं और किसी मुद्दे पर अपनी आवाज नहीं उठाती हैं तो उनके सक्सेस की कोई वैल्यू नहीं है। उम्मीद करती हूं कि वह सक्सेस का सही मतलब पहचानें और अपनी जिम्मेदारियों को समझें। नेपोटिज्म फैमिली का एक ही काम होता है एक-दूसरे का फेवर लेना-देना। उम्मीद करती हूं कि वो इन सभी चीजों से ऊपर उठें और अपना स्टैंड लें। Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…