Home सहरसा सहरसा स्टेडियम में 26 जनवरी को सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन

सहरसा स्टेडियम में 26 जनवरी को सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन

1 second read
Comments Off on सहरसा स्टेडियम में 26 जनवरी को सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन
0
229

सहरसा स्टेडियम में 26 जनवरी को सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन

देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर जिले में शान से तिरंगा झंडा लहराएगा। इसकी सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को सहरसा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा।

मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम में मंच को सजाया गया है। यहां सुबह नौ बजे कोसी आयुक्त के सेंथिल कुमार झंडोत्तोलन करेंेगे। इस अवसर पर बीएमपी, जिला शस्त्रबल, गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशमन दस्ता, एनसीसी, सीनियर डिवीजन छात्र, भारत स्काउट गाइड की टुकड़ी परेड में भाग लेगी। परेड मार्च पास्ट के अलावा लोक शिकायत निवारण कार्यालय, पुलिस विभाग, डीआरडीए, सर्व शिक्षा, वन विभाग, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, आत्मा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, आईसीडीएस, उत्पाद विभाग व कस्तूरबा विद्यालय, बाल संरक्षण इकाई की ओर से गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के द्वारा भी झांकी निकालने की तैयारी है। मुख्य समारोह स्थल पर डीआईजी, डीएम, एसपी समेत जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ, जिसके उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्र गणराज्य बनने के लिए भारतीय संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था। इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।

पुलिस रहेगी मुस्तैद : गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। शहर के सभी जगहों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सहरसा स्टेडियम में पुलिस बलों को लगाया गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा : गणतंत्र दिवस के मौके पर शाम छह बजे से कला भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दिन के ढाई बजे से फैंसी क्रिकेट मैच स्टेडियम परिसर में खेला जाएगा। सदर थाना परिसर में पुलिस और पत्रकारों के बीच फैंसी बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

पुलिस पदाधिकारियों को मिला सेवा मेडल : गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में पदस्थापित दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारियों को सेवा मेडल प्रदान किया गया। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर 1997 से पूर्व सेवा देने वाले सदर सर्किल निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, सिमरी अंचल निरीक्षक कृष्ण कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, सदर थाना में पदस्थापित पुअनि कामाख्या नारायण, उपेन्द्र प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, मजबुद्दीन अहमद, गोंडा राम सोय, सुभाष प्रसाद, अब्दुल कयूम खां, पारसनाथ झा, विजय कुमार सिंह, सअनि सुरेन्द्र कुमार सिंह, दिवान लियाकत अली खां, डोमी मंडल, सुशील कुमार सिंह, धन बिहारी मिश्र, मालेश्वर प्रसाद यादव, शिवपुजन कुमार, अवनीश कुंवर, अशोक सिंह, अशर्फी पंडित, विरेन्द्र पासवान, हवलदार सुरेश प्रसाद, महिला थाना से सअनि आभा सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह, पुअनि त्रिलोकी नाथ प्रसाद और एससीएसटी थाना में पदस्थापित सअनि हरेश कुमार सिंह को सेवा मेडल प्रदान किया गया।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…