अररिया ने अवर न्यायाधीश ने जेल का किया निरीक्षण
मासिक विजिट को ले गुरुवार को मंडल कारा अररिया स्थित लीगल एड क्लीनिक का अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीव कुमार ने निरीक्षण किया।
इस मौके पर रिटेनर अधिवक्ता कुमारी बीणा, जेल विजिंटिंग अधिवक्ता क्रमश: विनीत प्रकाश, सोहन लाल ठाकुर व मीनी सहित, जेलर प्रमोद दास, कारा लिपिक मुकेश मंगेशकर, छात्र दिगविजय गणपति सहित डीएलएसए पीएलवी रमण कुमार मिश्रा, जेल पीएलवी क्रमश: संकेत ठाकुर व पप्पु सिंह आदि मौजूद थे।
HINDUSTAAN