ट्रैक्टर चालक को गोली मारी
कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर उनसे 50 हजार रुपये लूट लिया। घायल चालक को मधेपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक रामनगर में ईंट उतार कर वापास लौट रहे थे। बताया गया कि गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित औराही गांव निवासी सिकंदर यादव न्यू बाबा इंट भट्टा से बुधवार की शाम ईंट लेकर रामनगर गया था।
उसके साथ पांच अन्य ट्रैक्टर था। रामनगर की देर शाम ईंट उतारने के बाद वे लोग रुपये लेकर वापस लौट रहे थे। सभी ट्रैक्टर आगे- पीछे ही आ रहे थे। औराही निवासी सिकंदर यादव का ट्रैक्टर बीच में था। लेकिन एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर सिकंदर के ट्रैक्टर को रोक लिया। बदमाश हथियार दिखा कर उनसे रुपये की मांग करने लगे। रुपये देने में आनाकानी करने पर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद भी सिंकदर रुपये देने को तैयार नहीं हुए। इस पर बदमाशों ने सिंकदर के कंधे में गोली मार दी। गोली कंधे से आरपार हो गयी। सिंकदर के जख्मी होने के बाद बदमाश उनके पास से 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। इस बीच अन्य ट्रैक्टर चालक भी उसके पास पहुंचे।
उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। आनन- फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया गया जिस स्थान पर घटना हुई वह काफी सुनसान जगह है। इसकी फायदा उठाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बदामशों घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गये। थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। फर्द बयान लिया गया है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Source-HINDUSTAN