Home पूर्णिया मेयर ने विभाग के सचिव के सामने रखा डंपिंग जोन का मुद्दा

मेयर ने विभाग के सचिव के सामने रखा डंपिंग जोन का मुद्दा

0 second read
Comments Off on मेयर ने विभाग के सचिव के सामने रखा डंपिंग जोन का मुद्दा
0
2,525

मेयर ने विभाग के सचिव के सामने रखा डंपिंग जोन का मुद्दा

शहर में डंपिंग जोन, मुख्यनाला और फ्लाइ ओवर की समस्या को लेकर मेयर सविता देवी ने नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा और सचिव आनंद किशोर से मुलाकात किया। मेयर ने उनको बताया कि शहर की आवादी को देखते हुए कचरा प्रबंधन के लिए डंपिंग जोन और जाम से बचने के लिए फ्लाई ओवर की सख्त जरूरत है। इसके अलावा वेंडिंग जोन समस्या बनती जा रही है।नगर निगम की मेयर सविता देवी ने पटना में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में भाग लिया। उक्त कार्यशाला में नगर निकायों के अंतर्गत राज्य एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा राज्य के नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित विषय पर जानकारी दी गई एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की गई। इसी दौरान मेयर ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर से खास मुलाकात की। इस मुलाकात में मेयर ने शहर की सबसे बड़ी समस्या डंपिंग जोन को उनके सामने रखा। उन्होंने बताया कि आयुक्त कार्यालय से जमीन को एप्रूवल मिल गया लेकिन विभाग से अभी तक एप्रुवल के इंतजार में डंपिंग जोन की जमीन तय नहीं हो पा रही है। इसके अलावा मेयर ने उनके सामने मुख्य नाले की समस्या को रखा। मेयर ने बताया कि मुख्य नाला तथा ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराने के संबंध में डीपीआर तैयार कर दिनांक 27 फरवरी 2019 को नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया द्वारा मुख्य अभियंता बुडको पटना को भेजा गया है। लेकिन जवाब अभी तक नहीं मिला। इस पर आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी। सचिव आनंद किशोर ने कहा कि वो खुद उस फाइल को देखेंगे और जल्द कार्रवाई का निर्देश देंगे। मेयर ने मंत्री और सचिव का ध्यान सौरा नदी की तरफ भी खींचा। उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत सौरा नदी तट का सौन्दर्यीकरण कराया जाए। मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि अब नगर निगम में कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाएगा जो कि आज से पहले कभी नहीं होता था। अब बहुत जल्दी नगर निगम के कर्मचारियों का स्थानांतरण एक नगर निकाय से दूसरे नगर निकाय में किया जाएगा। जिसका दिशा निर्देश एक सप्ताह के अंदर सभी नगर निगम को दे दी जाएगी।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…