Home मधेपुरा सड़क खोद मलबा छोड़ा पूरा शहर जाम से परेशान

सड़क खोद मलबा छोड़ा पूरा शहर जाम से परेशान

5 second read
Comments Off on सड़क खोद मलबा छोड़ा पूरा शहर जाम से परेशान
0
533

सड़क खोद मलबा छोड़ा पूरा शहर जाम से परेशान

शहर की प्रमुख सड़कों पर गुरुवार को जाम की स्थिति रहने से लोग बेहद परेशान रहे। कर्पूरी चौक पर सड़क खोद कर मलबा छोड़ दिए जाने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी। प्रमुख चौराहे पर आवागमन प्रभावित होने के कारण लोग करीब- करीब पूरे दिन जाम से जूझते रहे। आवागमन सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी।

मालूम हो कि बीएनएमवी कॉमर्स कॉलेज से बीपी मंडल चौक तक पीडब्लूडी विभाग की ओर से सड़क निर्माण किया जा रहा है। कॉमर्स कालेज की ओर करीब डेढ़ माह पहले की सड़क उखाड़ी जा चुकी है। उधर मेटल वर्क भी शुरू हो गयी। पिछले दो- तीन दिनों से शहर में सड़क उखाड़ने का काम किया जा रहा है।

कर्पूरी चौक तक सड़क उखाड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। सड़क पर मलबा रहने के कारण कर्पूरी चौक पर गुरुवार को एक तरफ से आवागमन बाधित रहा। इस कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गयी। इस कारण कर्पूरी चौक से स्टेशन आने- जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर कर्पूरी चौक से सुखासन जाने वाले सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए। थोड़ी- थोड़ी देर में ही जाम की समस्या खड़ी होती रही। यातायाता प्रभावित होने के कारण मेन बाजार आने- जाने वाले लोगों को भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी दोपहर के वक्त स्कूलों में छुट्टी के बाद लोगों को उठानी पड़ी। स्कूली बस भी जाम में फंसे नजर आए। हालांकि इस दौरान सड़क से मलबा उठाने का काम भी जारी रहा।

शाम होते- होते कर्पूरी चौक से सड़क का मलबा उठा लिया गया। दूसरी ओर पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से धूल का गुबार उड़ने से आमयात्री और स्थानीय दुकानदार परेशान रहे। पीडब्लूडी के ईई नौशाद आलम ने बताया कि मलबे को उठा लिया गया है। पिछले दिनों बारिश के कारण जलजमाव को देखते हुए पानी का छिड़काव रोका गया था। नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

Source -HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…