पठन-पाठन सामग्री वितरित
किशनगंज। शहर के दिलावरगंज मुहल्ले में मंगलवार को पास के सैकड़ों गरीब बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गई। तोलारामजी बैद ट्रस्ट की ओर से बच्चों में शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री के रुप में कॉपी, पेंसिल आदि का वितरण किया गया। मौके पर पार्वती देवी बैद, धर्मचंद जैन, अमित जैन, प्रकाश चंद्र बैद, संजय कुमार बैद, सुबोध माहेश्वरी, छोटेलाल बैद, शशि बैद, आकाश जैन, हिमांशी बैद, शिवम बैद, कंचन बैद आदि मौजूद थे।
HINDUSTAAN