Home सुपौल शिकायत के बाद भी बीएसओ नहीं करते हैं डीलर पर कार्रवाई

शिकायत के बाद भी बीएसओ नहीं करते हैं डीलर पर कार्रवाई

0 second read
Comments Off on शिकायत के बाद भी बीएसओ नहीं करते हैं डीलर पर कार्रवाई
0
245

शिकायत के बाद भी बीएसओ नहीं करते हैं डीलर पर कार्रवाई

प्रखंड के सभा भवन में सोमवार को पंचायत समिति सदस्य की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मिलन देवी ने की। बैठक शुरू होते ही एक स्वर में पंचायत समिति सदस्यों ने जन वितरण दुकान का मुद्दा उठाया। कहा जब भी डीलरों के खिलाफ में बीएसओ के पास शिकायत की जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती है। बैठक में भी बीएसओ भाग नहीं लेते हैं। इस पर कुछ देर तक हो हंगाम होते रहा। बाद में बीडीओ राहुल राज ने बीएसओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखने की बात कही तब जाकर सभी शांत हुए। इसके अलावा कृषि, शिक्षा, आंगनबाड़ी केन्द्र, मनरेगा तहत संचालित योजनाओं पर भी चर्चा की गई। प्रखंड क्षेत्र के सभी लाभुकों को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ समय से मिलने के लिए सभी सदस्यों ने बीडीओ को धन्यवाद दिया। मौके पर बीडीओ राहुल राज, सीओ प्रभाष नारायण लाभ, उप प्रमुख जितेन्द्र साह, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, बीईओ मनोहर कुमार, बीपीआरओ संतोष कुमार, श्रम परवर्त्तन पदाधिकारी रणविजय कुमार सहित सभी मुखिया और पंसस मौजूद थे।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…