Home मधेपुरा अभियान को सफल बनाने की अपील

अभियान को सफल बनाने की अपील

1 second read
Comments Off on अभियान को सफल बनाने की अपील
0
237

अभियान को सफल बनाने की अपील

आयोजित होनेवाली मानव श्रृंखला को लेकर जीविकाकर्मियों ने पूर्वाभ्यास किया। जीविका कर्मी कुमारी अनामिका, नविता कुमारी, अर्चना कुमारी, तौशिफ आलम ,विष्णु कुमार के नेतृत्व में बैसाढ, चंडीस्थान ,रहटा , रामनगर महेश , इसराइन बेला ,रौता सहित कुमारखंड के सभी पंचायतों में जीविका कर्मियों ने प्रभातफे री निकाला और पूर्वाभ्यास किया।

क्षेत्रीय समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि रूट चार्ट के अनुसार प्लानिंग किया जा रहा है। जल जीवन हरियाली के महत्व पर कैंडल मार्च और चौपाल के आयोजन के जरिए मानव श्रृंखला के महत्त्व बताकर सभी को प्रेरित किया जा रहा है । प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीरज मिश्रा विभिन्न पंचायतों में जाकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान हमारे समाज के हित में है। इसलिए समाज के सभी वर्गों से आगे आकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की ।

मुरलीगंज निप्र. के अनुसार जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र में लगातार पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। जल जीवन हरियाली को सुरक्षित रखने के प्रति वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि मानव श्रृंखला की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…